दिल्ली की बिगड़ती हवा एक बार फिर चर्चा में है और इस बार आवाज उठाई है बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने। अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के प्रमोशन के लिए राजधानी पहुंचीं कृति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदूषण पर खुलकर चिंता जताई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृति ने अपने दिल्ली कनेक्शन को याद करते हुए बताया कि वो बचपन से इस शहर की हवा, मौसम और जीवन को जानती हैं। उनके अनुसार बीते कुछ वर्षों में बदलाव सिर्फ दिखाई नहीं देता, बल्कि महसूस भी होता है। उन्होंने कहा कि जिस स्तर तक प्रदूषण पहुंच चुका है, अगर कदम नहीं उठाए गए तो हालत ऐसे हो जाएंगे कि लोग पास खड़े होकर भी एक-दूसरे को देख नहीं पाएंगे।
/newsnation-english/media/media_files/2025/11/22/tere-ishk-mein-1-2025-11-22-22-24-17.jpg)
राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन हवा अभी जहरीली बनी हुई है. सुबह AQI 447 पहुंच गया जोकि हैजडर्स श्रेणी में है, इसे सेहत के लिए खतरनाक माना जाता है. इसकी बड़ी वजह PM2.5 और PM10 का लेवल न सुधरना है. यही नहीं प्रदूषण को सुधारने के लिए ग्रैप-3 के साथ कई तरह के प्रतिबंध भी दिल्ली सरकार ने लगाए हैं, लेकिन स्थिति नहीं सुधर रही.
तापमान में गिरावट जारी है, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. इसके साथ ही सुबह शाम धुंध और कोहरा भी देखने को मिलेगा.
AQI447- इमरजेंसी लेवल पर दिल्ली
बीते एक महीन से दिल्ली में प्रदूषित हवा ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर रखा है. प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ग्रैप-3 जैसा नियम लागू किया, बावजूद इसके सुधार नहीं दिखाई दे रहा. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दिल्ली की हवा को बेहद खतरनाक माना और सलाह दी है कि बच्चों-बुजुर्गों को घरों में रखें. सांस के मरीजों के लिए ये जानलेवा है.
सुबह AQI 447 है, इसकी वजह में हवा में प्रदूषण के कण मानकों के कई गुणा अधिक हैं. PM2.5 299 और PM10 398 रिकॉर्ड हुआ है. इन दोनों की वजह से ही हवा में मिला जहर काबू नहीं हो पा रहा. मौसम विभाग की मानें तो हवा की गति जब तक अगले कुछ दिनों में तेज नहीं होगी तब तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है









