उदयपुर में इन दिनों शाही विवाह समारोह की रौनक चरम पर है। इसी अवसर पर शहर पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनके मित्र अमेरिकी बिजनेसमैन राज मंतेना ने शनिवार को उदयपुर सिटी पैलेस में मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात इतिहास, संस्कृति और वैश्विक परिदृश्यों पर हुई अनौपचारिक बातचीत के कारण विशेष रही। भेंट के दौरान डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने मेवाड़ के प्रतीक चिह्न ट्रंप जूनियर और मंतेना को भेंट किए। ट्रंप जूनियर ने इसे विशेष और यादगार अनुभव बताते हुए मेवाड़ की समृद्ध संस्कृति और आतिथ्य की सराहना की।

सिटी पैलेस पहुंचने पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मेवाड़ी परंपरा के अनुरूप ट्रंप जूनियर और मंतेना का स्वागत किया। शाही आतिथ्य के इस स्वरूप ने दोनों मेहमानों को विशेष अनुभव प्रदान किया। मुलाकात के दौरान मेवाड़ की सांस्कृतिक विरासत, शौर्य परंपरा और यहां के राजवंशों के योगदान पर विस्तार से चर्चा हुई।
संवाद के दौरान ट्रंप जूनियर ने मेवाड़ के इतिहास और विशेष रूप से महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप के शौर्य, निर्णय क्षमता और धर्मपालन की गहरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन ऐतिहासिक व्यक्तित्वों की गाथाएं प्रेरणादायक हैं और वैश्विक स्तर पर भी सम्मान का विषय हैं।







