कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बेटे ने ही अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। मामले का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने किया। उन्होंने बताया कि बासदयाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार देर रात शादी की जिद ने एक मां की जान ले ली. बेरोजगार और हताश बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद क्रूरता की सभी हदें पार कर दीं. बेटे ने चारपाई की बाई उठाकर मां के सिर पर तब तक वार किए, जब तक उनकी जान नहीं निकल गई. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी बेटा राहुल शर्मा अब पुलिस की गिरफ्त में है. शुक्रवार शाम उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
पुलिस के अनुसार, घटना 18 नवंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे तुर्किया की ढाणी (तन लीलामण्डा) में हुई। आरोपी राहुल कुमार शर्मा (28 वर्ष) पुत्र सुरजमल का अपनी मां कमला देवी से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान गुस्से में आकर राहुल ने चारपाई की पाटी से मां के सिर पर दो-तीन वार कर दिए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को खून और टूटी हुई लाख की चूड़ियां बिखरी मिलीं।
घायल कमला देवी को पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती तौर पर परिजनों ने अस्पताल में एक्सीडेंट की झूठी कहानी बताई, लेकिन पुलिस को जल्द ही मामले की गंभीरता समझ आ गई. बानसूर सीओ मेघा गोयल के निर्देशन में और नए थानाधिकारी रजनी कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर काम करते हुए, पुलिस ने 72 घंटे के भीतर फरार आरोपी बेटे राहुल शर्मा (28) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया











