पाली, 19 नवम्बर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार दोपहर तक 100 प्रतिशत डिजीटाईजेशन कार्य करने वाले विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के बीएलओ का गुरूवार को निर्वाचन विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बजरंग सिंह ने बताया कि पाली जिले के सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र 121 के एक बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र के 867 निर्वाचक का डिजिटाइज्ड विवरण जिन्होंने 100 प्रतिशत डिजीटल किया उन्हें गुरूवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित वीसी में शतप्रतिशत कार्य के लिए बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।











