बिहार विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद अब गुरुवार (20 नवंबर) को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. वहीं जानकारी सामने आई है कि बीजेपी विधायक सम्राट चौधरी फिर से उप मुख्यमंत्री के रूप में तय हो गए हैं. हालांकि दूसरा डिप्टी सीएम कौन होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे
बिहार में बीजेपी और जेडीयू के साथ एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम पार्टी मिलकर सरकार बनाने जा रही है. वहीं 19 नवंबर को एनडीए के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें नीतिश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा

शपथ में शामिल होने वाले VIP लोगों की लिस्ट
- पीएम नरेंद्र मोदी
- गृह मंत्री अमित शाह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- बीजेपी चीफ जेपी नड्डा
- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- योगी आदित्यनाथ (सीएम यूपी)
- मोहन यादव (सीएम एमपी)
- मोहन चरण मांझी (सीएम ओडिशा)
- भजनलाल शर्मा (सीएम राजस्थान)
- प्रमोद सावंत (सीएम गोवा)
- देवेंद्र फडणवीस (सीएम महाराष्ट्र)
- रेखा गुप्ता (सीएम दिल्ली)
- हेमत विश्व शर्मा (सीएम असम)
- पुष्कर सिंह धामी (सीएम उत्तराखंड)
- चंद्रबाबू नायडू (सीएम आंध्र प्रदेश)
- माणिक साहा (सीएम त्रिपुरा)
बिहार में 22 कैबिनेट मंत्री होने की चर्चा है. जिसमें बीजेपी से 9, जेडीयू से 10 और एलजेपी, हम और आरएलएम से 1-1 कैबिनेट मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस बीच एक लिस्ट भी सामने आई है जिसमें कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं. यह सभी विधायक मंत्री के रूप में नीतिश कुमार के साथ शपथ ले सकते हैं










