सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने नशा मुक्त अभियान की शपथ दिलाई।

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सवेरे अधिकारियों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर नशामुक्त भारत अभियान की प्रतिज्ञा लेते हुए न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशामुक्त बनाएंगे क्योंकि परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसीलिए आओ मिलकर अपने पाली राजस्थान को नशामुक्त बनाएं की शपथ ली। साथ ही सभी ने हस्ताक्षर अभियान के तहत होर्डिंग पर हस्ताक्षर कर संकल्प पूर्ण किया।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ज्योतिप्रकाश अरोड़ा, हिमांशु व्यास समेत जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के स्टॉप व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों मौजूद रहे।











