NSUI की ओर से मंगलवार को पाली शहर के कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। यहां उन्होंने पहले जमकर नारेबाजी की। उसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट में पहुंचे। यहां जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले। उन्हें कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान उन्होंने बांगड़ कॉलेज पर अनियमितता का आरोप लगाया। कॉलेज में अनियमितता बरती जाने का आरोप लगाया। इस दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष असगर खत्री, NSUI प्रदेश महासचिव अर्जुन सिसोदिया, विकास राठौड़, नरेश चौधरी,सरवन कंसारा, पूनम सिंह, अबुजेर सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पाली; बांगड़ कॉलेज में जांच की मांग, कलेक्ट्रेट पर NSUI का प्रदर्शन, कॉलेज आयुक्तालय के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन











