सऊदी अरब में सोमवार (17 नवंबर( सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 42 भारतीयों की मौत हो गई. सभी यात्री उमरा अदा करने के लिए सऊदी अरब गए थे और मक्का से मदीना जा रहे थे. रास्ते में मुफरिहात के पास बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिससे बस में भीषण आग लग गई. यह हादसा भारतीय समय के अनुसार करीब 1:30 बजे हुआ.

सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी यात्री हैदराबाद और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे. हादसे के समय कई लोग सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें बचने का मौका नहीं मिला.
ये सभी लोग मक्का में धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने के बाद मदीना की ओर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 42 श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई गई है
दुर्घटना के दौरान अधिकतर यात्री तेलंगाना और हैदराबाद के रहने वाले थे. बताया गया है कि कई लोग हादसे के समय बस में सो रहे थे. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं
सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमरा यात्रियों की बस दुर्घटना की दुखद घटना को देखते हुए जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है. परिजन टोल-फ्री नंबर 8002440003 पर संपर्क कर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर क्या बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर?
सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, “मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से मैं बेहद दुखी हूं. रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा में दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीयों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं







