PM मोदी ने निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन के स्टेशन का किया दौरा, निर्माणधीन कार्यों की जानकारी ली, साथ ही कर्मचारियों से भी बातचीत

PM मोदी ने निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन के स्टेशन का किया दौरा, निर्माणधीन कार्यों की जानकारी ली, साथ ही कर्मचारियों से भी बातचीत

गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में अंडर कंस्ट्रक्शन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की समीक्षा की. इस दौरान पीएम मोदी बुलेट ट्रेन स्टेशन निर्माण में लगे कर्मचारियों से भी मिले. कर्मचारियों ने कहा कि बुलेट ट्रेन हमारी पहचान है. यह उपलब्धि हमारी, आपकी और मोदी जी की है. पीएम मोदी ने इस दौरान कर्मचारियों से काम आ रही दिक्कतों या समय के हिसाब से निर्माण कार्य चल रहा है या नहीं, इसको लेकर सवाल किए

पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन परियोजना की समीक्षा की, इंजीनियरों और कर्मचारियों से की बातचीत

पीएम मोदी ने कर्मचारियों से पूछा, आपको क्या लगता है? क्या निर्माण की स्पीड ठीक है? क्या आप डेडलाइन के तहत काम कर रहे हैं, या कोई दिक्कत आ रही है? इस पर कर्मचारी ने कहा कि नहीं सर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

एक अन्य कर्मचारी से मिलते हुए पीएम मोदी ने पूछा कि आप भी कुछ कहना चाहते हैं. तो अन्य कर्मचारी ने बताया कि मैं केरल से हूं. नवसारी के नॉइज बैरियर (Noise Barrier) कारखाने में सेक्शन-2 में काम करता हूं. इस पर पीएम ने सवाल किया कि आप पहली बार गुजरात आए हैं? इस पर कर्मचारी ने जवाब दिया कि जी हां, मैं यहां नॉइज बैरियर (Noise Barrier) कारखाने में सेक्शन-2 में काम कर रहा हूं और रोबोटिक निरीक्षण कर रहा हूं. जहां ये सरिया के पिंजरा लगा है, उस जगह पर रोबोट की मदद से वेल्डिंग की जा रही है.

PM मोदी ने गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना का किया निरीक्षण

इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों से बात करते हुए पूछा कि भारत में पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर आपकी क्या राय है? आप व्यक्तिगत रूप से क्या सोचते हैं? आप इसको लेकर अपने परिवार को क्या जानकारी देते हो? इस पर कर्मचारी ने कहा, सर यह एक सपने जैसा लगता है. मैं अभी जो काम कर रहा हूं, वह भविष्य में बहुत काम आएगा. यह मेरे परिवार और मेरे लिए गर्व का क्षण है

इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें समझाइश देते हुए, देश के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जबतक आप भीतर से महसूस नहीं करेंगे कि मैं अपने देश के लिए काम कर रहा हूं, मैं देश को कुछ नया दे रहा हूं, तबतक आपके काम का उतना महत्व नहीं होगा. जिस व्यक्ति ने पहली बार अंतरिक्ष में सैटेलाइट भेजी होगी, उसे भी ऐसा ही लगा होगा. आज अंतरिक्ष में सैंकड़ों सैटेलाइट भेजे जा रहे हैं.

PM Modi Gujarat Visit: गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी, अंत्रोली में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का किया दौरा - Amrit Vichar

इधर, बैंगलोर से आई एक इंजीनियर मैनेजर ने भी पीएम मोदी से बात की. उन्होंने कहा, कि नमस्ते सर मेरा नाम श्रुति है. मैं बेंगलुरु से हूं. लीड इंजीनियरिंग मैनेजर हूं. मैं डिजाइन और इंजीनियिरिंग कंट्रोल का काम देखती हूं. जैसा कि आपने कहा कि शुरुआती दौर में चीजों को प्लान किया जाता है. इसके बाद उस काम को किया जाता है. वही हमने शुरुआती चरणों में किया है. जैसे-जैसे हम इस काम में आगे बढ़ते हैं, हमें उसके फायदे और नुकसान का पता चलता है. अगर कोई चीज काम नहीं कर रही है, तो हम पूछते हैं. यह काम क्यों नहीं कर रही है? सबसे पहले हम उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करते हैं. अगर हम उसे हल नहीं कर पाते तो वैकल्पिक रास्तों को तलाशते हैं. इसी तरह हम कदम दर कदम आगे बढ़ते हैं

इस पर पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपके अनुभवों को दर्ज किया जाए, और एक तरह की ब्लू बुक तैयार की जाए तो देश को और ज्यादा बुलेट ट्रेन बनाने में मदद मिलेगी. हम नहीं चाहेंगे कि हर कोई यह काम शुरुआत से करे. यहां से मिली सीख दूसरी जगह पर नहीं दोहराई जाना चाहिए. लेकिन नकल तभी संभव है, जब किसी खास तरीके का इस्तेमाल करने का कारण पता हो. वरना लोग बिना समझे ही नकल कर लेंगे. अगर आप रिकॉर्ड रखेंगे तो इससे भविष्य में छात्रों को काफी मदद मिलेगी.

इसके बाद कर्मचारी ने कहा कि हमें न शोहरत चाहिए और न ईनाम. हम तो बस देश की तरक्की चाहते हैं. यही हमारी कामना है. इस प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए वाह कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message