पाली जिले के सुमेरपुर शहर से तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती दस्तयाब नहीं होने से एक समुदाय के लोगों रविवार को पुलिस थाने के बाहर इक्कटा हुए। लोगों ने पुलिस थाने के बाहर धरना देकर एक समुदाय विशेष के युवक को गिरफ्तार करने व युवती को दस्तयाब करने की मांग करते नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।

तीन दिन पूर्व शान्तिनगर क्षेत्र से एक युवती घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने इस मामले में पुलिस थाने में दिनाक 14-11-2025 को रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से नाराज एक समुदाय के लोगों ने रविवार को पुलिस थाने के बाहर के बाहर धरना दिया। नागरिकों का कहना था कि घर से गायब हुई युवती का एक समुदाय विशेष के युवक ने अपहरण किया है। घटना के बाद से ही युवक भी गायब है। धरने के दौरान वक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने व युवती को दस्तयाब करने की मांग करते रहे। पुलिस द्वारा 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने के दिए गए अल्टीमेटम के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।











