पाली 15 नवम्बर। बिरसा मुंडा 150वीं जयंती पर सवेरे व्यास सर्कल से अम्बेडकर सर्कल तक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस श्रृंखला में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के अंतर्गत बिरसा मुंडा जयंती पर व्यास सर्कल पर बिरसा मुंडा के फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिला प्रभारी सचिव अश्विनी भगत एवं जिला कलक्टर एलएन मंत्री पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही वहां मौजूद सरकारी अधिकारियों व कर्मचारी द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री खर्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली व्यास सर्कल से अंबेडकर सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर आकर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालय के बालक बालिकाओं व स्काउट बालचारों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी व सुनील भंडारी आदि मौजूद रहे।

जनजाति समुदाय विकास योजना के लिए मार्गदर्शिका, प्रदर्शनी व लाभार्थी कार्यक्रम का आयोजन
जिला परिषद सभागार में जनजाति समुदाय विकास के लिए संचालित विभिन्न योजना के लिए मार्गदर्शिका आदि किरण पुस्तक का विमोचन जिला प्रभारी मंत्री खर्रा एवं जिला प्रभारी सचिव भगत द्वारा किया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सांकेतिक चाबी का वितरण किया गया, साथ ही बिरसा मुंडा समेत कई आदिवासी नायकों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
कार्यक्रम के पश्चात जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों के बारे में मरम्मत आदि के लिये व कृषि विभाग को खाद की उपलब्धता व फसल खराबे में बकाया फसल बीमा की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग में मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों की जानाकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।

साथ ही बैठक में उन्होंने पुलिस विभाग को साइबर क्राइम पर ,ऑपरेशन गुप्त की जानकारी लेकर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश। साथ ही पीएचईडी से विभिन्न जल परियोजना की प्रगति , नगर निगम को साथ ही अन्य विभागों , यूआईटी , बिजली , बांधो व अन्य विभागों के योजनाओं व कामों की जानकारी लेकर विस्तार से निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभारी सचिव भगत ने भी आवश्यक निर्देश दिये व जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं व कामों की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख रश्मि सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ,प्रशिक्षु आईपीएस बिरजू गोपाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग ओम प्रभा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, न्यास सचिव डॉ पूजा सक्सेना, पाली प्रधान मोहिनी देवी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।











