नीतीश कुमार के घर की हलचल बढी गई है. नीतीश कुमार के घर चिराग पासवान पहुंचे. इसके साथ ही जेडीयू के विधायक, नेता नीतीश कुमार के मिलने पहुचे . आज दिनभर मुलाकातो का सिलसिला शुरु रहेगा . सुनील कुमार, शाम रजक सीएम निवास पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा, “पूरा एनडीए एकजुट है. सभी पांच पांडव एकजुट हैं. चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था. वह हमारे नेता हैं और वह हमारे अगले सीएम भी होंगे
सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री और लोजपा (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “मैंने सीएम से मुलाकात की, उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसलिए, लोजपा (रालोद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। मुझे खुशी है कि सीएम ने एनडीए में हर गठबंधन सहयोगी की भूमिका की सराहना की। उन्होंने वोट देने के दौरान लोजपा (रालोद) उम्मीदवार का समर्थन किया। अलौली में, जहाँ मैं वोट करता हूँ, मैंने जेडी(यू) उम्मीदवार का समर्थन किया। इससे पता चलता है कि जो लोग जेडी(यू) और एलजेपी (रालोद) के बारे में गुमराह कर रहे थे, वे सिर्फ झूठी कहानी गढ़ रहे थे

बीजेपी के अंदर क्या है चर्चा?
बीजेपी के अंदरखाने चर्चा इस बात की है कि अब जबकि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी वह बन चुकी है तो सीएम भी उसका हो. ऐसे में कुछ नामों की भी चर्चा है. इसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का नाम चर्चा में है. सम्राट चौधरी- तारापुर और रेणु देवी – बेतिया से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचेंगी











