वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. केंद्र सरकार ने वरिष्ठ IAS अधिकारी वी. श्रीनिवास को उनके मूल राज्य राजस्थान कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आदेश में बताया कि अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर वी. श्रीनिवास के रिपैट्रिएशन को स्वीकृति दी है
श्रीवास्तव वर्तमान में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनर्स वेलफेयर विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे. अब उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त किया जाएगा और वह राजस्थान कैडर में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे.राजस्थान कैडर में सर्विस हुई ट्रांसफर के बाद अब DOP से मुख्य सचिव पर नियुक्ति के आदेश जारी होंगे
मुख्य सचिव के रूप में वी. श्रीनिवास से उम्मीद की जा रही है कि वे राजस्थान में शासन व्यवस्था को तकनीक और दक्षता के नए स्तर तक ले जाएंगे. उनके पास राज्य प्रशासन की गहरी समझ, अंतरराष्ट्रीय नीति-निर्माण का अनुभव और डिजिटल बदलाव की स्पष्ट दृष्टि है.
हाल ही में वे इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव साइंसेज (IIAS) के अध्यक्ष चुने गए थे. इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को इस अंतरराष्ट्रीय संस्थान की अध्यक्षता का मौका मिला है.
इस साल 3 जून को बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में IIAS की एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल असेंबली मीटिंग में हुए चुनाव में वी. श्रीनिवास ने शानदार जीत दर्ज की थी. उन्हें 141 में से 87 वोट मिले, जबकि ऑस्ट्रिया के उम्मीदवार को 54 वोट हासिल हुए. इसके साथ ही वी. श्रीनिवास को 2025-28 की अवधि के लिए अध्यक्ष चुना गया. यह जीत भारतीय प्रशासनिक सेवा के वैश्विक प्रभाव और भारत की नीतिगत दक्षता का प्रतीक मानी गई











