पाली, 13 नवम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व मेरा यवु भारत पाली द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती श्रृखलांतर्गत जिला स्तरीय यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन गुरूवार को बाली में किया गया।

इस अवसर पर अति. जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आगाज पीएमश्री राजकीय बालिका विधालय में हुआ। अतिथियों द्वारा सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

नगर पालिका सभापति भरत चौधरी ने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान का आहवान किया। अति. जिला कलक्टर सिंह ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। पदयात्रा महाराणा प्रताप चौक से होते हुए पृथ्वी राज चौहान सर्कल से किला मैदान से नगरपालिका होते हुए पीएमश्री राजकीय बालिका विधालय में समाप्त हुई। पदयात्रा में कार्यक्रम युवाओं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अनेकता में एकता का संदेश दिया।

मार्च के दौरान महापुरूषों एवं स्वतंत्रता सैनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किये गये। मार्च के दौरान युवाओं ने तक्तियों व तिरंगे से देशभक्ति व एकता का संदेश दिया। समापन कार्यक्रम में सभापति चौधरी ने नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई।

जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि पदयात्रा में एनएसएस, मेरा युवा भारत, एनसीसी, शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के युवा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उपसभापति नरेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर कैलाष एन मीणा, पूर्व एलडीएम धर्मेंद्र कुमार बैरवा, विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा, नगरपालिका ईओ राजल राव, बीसीएमओ हितेन्द्र वागोरिया, नायब तहसिलदार मनमोहनसिंह, अशोक शर्मा, प्राचार्य मीना परमार, पोकर राम चौधरी, नैनाराम चौधरी, मेरा युवा भारत के लेखा सहायक भंवरसिंह राजपुरोहित व भरत तोसावरा सहित ब्लॉक स्तर के कई अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. प्रवीण वैष्णव व धन्यावद ज्ञापन तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने किया।











