सुमेरपुर 13 नवंबर। संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सुमेरपुर पंचायत समिति के वीसी हॉल में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में डॉ सिंह ने आमजन की समस्यओं को सुना और उनके प्रभावी निस्तारण व समाधान के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये।
जनसुनवाई में उन्होंने आमजन की समस्याओं को बारी बारी से सुना इस दौरान कुल 21 प्रकरण सामने आए, जिनमें राज्य स्तर, संभागीय स्तर, जिला कलेक्टर स्तर एवं उपखंड स्तरीय मामलों पर चर्चा की गई। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र और पारदर्शी निस्तारण किया जाए।
उन्होंने कहा कि कुछ प्रकरण राज्य स्तर से संबंधित हैं, जबकि कई मामले संभागीय, जिला और उपखंड स्तर पर निपटाए जा सकते हैं। जो समस्याएँ उपखंड स्तर पर सुलझाई जा सकती है उनका समाधान वही करे । उन्होंने विशेष रूप से सफाई व्यवस्था और अन्य जनसुविधा से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने पर बल दिया।
जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़, तहसीलदार दिनेश आचार्य, विकास अधिकारी प्रमोद दवे, ईओ नरपत सिंह राजपुरोहित सुमेरपुर, ईओ मगराज चौधरी तखतगढ़,बीसीएमओ गोविंदसिंह चुंडावत सहित सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।











