बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन नहीं हुआ है. उनकी बेटी ईशा देओल ने पोस्ट शेयर करके जानकारी दी है धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी का गुस्सा फूट गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फटकार लगाई है
धर्मेंद्र के निधन की जैसे ही खबरें सामने आई तो ईशा ने तुरंत पोस्ट करके इस गलत जानकारी को साफ कर दिया है. उन्होंने लिखा- मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरें आ रही थीं. जिसे सुनने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए थे. मगर अब उनकी बेटी ईशा देओल ने पोस्ट शेयर करके साफ कर दिया है कि उनके पिता की तबीयत ठीक है और वो रिकवर कर रहे हैं. ईशा के इस पोस्ट के बाद धर्मेंद्र के फैंस ने चैन की सांस ली है

धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है. उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1960 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी. इसके बाद वो 1961 की फिल्म ‘बॉय फ्रेंड’ में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए
धर्मेंद्र ने अपने 65 साल के एक्टिंग करियर में कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973) उनकी शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) उनकी हालिया रिलीज फिल्में हैं
(ये ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी है और इसे अपडेट किया जा रहा है. ताजा अपडेट के लिए कृपया रिफ्रेश करें)








