दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए कार ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है. दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर 2025) की शाम को जिस कार में ब्लास्ट हुआ वो पुलवामा के तारिक को बेची गई थी
इससे पहले खबर आई थी कि जिस i-20 कार में धमाका हुआ उसके पुराने मालिक का नाम सलमान है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. अब पुलिस RTO से गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी है. गाड़ी HR26 नंबर गुरुग्राम की है. जांच में सामने आया है कि देवेंद्र ने कार हरियाणा के अंबाला में किसी को बेची थी. बताया जा रहा है कि कार की खरीद-फरोख्त में फर्जी कागजातों की इस्तेमाल किया गया था
सीआईएसएफ ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद अपने सुरक्षा घेरे में आने वाले दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा है. सीआईएसएफ ने कहा, ‘‘लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक वाहन में हुए विस्फोट के मद्देनजर, दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी इमारतों और आईजीआई एयरपोर्ट सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षित प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जवानों को तैयार रखा गया है.







