देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में ब्लास्ट हो गया. धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट है, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके की जानकारी ली. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात कर इस घटना की जानकारी ली

वाराणसी में भी अलर्ट
वाराणसी में भी दिल्ली की घटना के बाद जिला प्रशासन पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पुलिस सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस फोर्स तैनात किया गया है
बेहद दर्दनाक और चिंताजनक- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा, “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं
सीएम फडणवीस ने पुलिस को सतर्क रहने के लिए निर्देश
दिल्ली की घटना के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. सभी एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. महाराष्ट्र गृह विभाग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी











