पाली में रविवार तड़के रणकपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 5:30 बजे पाली शहर के जोधपुर रोड गुमटी के पास 30-35 वर्षीय युवक रणकपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही शरीर के कई हिस्से ट्रैक पर फैल गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के बिखरे हिस्सों को एकत्र किया तो उन्हें हाथ पर सूरजमल लिखा दिखा। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और पहचान शुरू कर दी है।
ASI भंवर सिंह वाडिया ने बताया कि मृतक के शरीर के 10 से ज्यादा हिस्से मिले, जिन्हें सावधानी से उठाकर बांगड़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। घटनास्थल पर ट्रैक कुछ समय के लिए बाधित रहा। यह आत्महत्या है या दुर्घटना- इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
युवक ने काले रंग का जैकेट, टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी। उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला। हाथ पर ‘सूरजमल’ नाम लिखा है, जिसके आधार पर पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है।











