राष्ट्रीय पशुपालक संघ एवं डीएनटी समाजों की ओर से शनिवार दूसरे दिन भी पाली जिले के बालराई के निकट हाईवे किनारे महापड़ाव जारी है। डीएमटी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पशुपालक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह देवासी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार वार्ता करें, नहीं तो ये गुर्जर और किसान आंदोलन पार्ट-2 होगा।
इधर, कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी आदर्श सिधु के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है। महापड़ाव पर बैठे लोगों से समझाइश की जा रही है। मामले में लालजी देवासी का कहना है कि वे अपनी मांगों के निपटारा होने तक महापड़ाव में डटे रहेंगे।
महापड़ाव पर लोगों का सुबह से ही आना शुरू हो गया था। कई लोगों ने रात महापड़ाव स्थल पर ही बिताई। इधर, समाज के लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि सरकार वार्ता करें नहीं तो ये किसान और गुर्जर आंदोलन पार्ट-2 होगा। उन्होंने प्रशासन को भी चेताया है कि यदि इस मुद्दे पर बातचीत नहीं होती है तो महापड़ाव जारी रहेगा।









