सिरोही में गुरुवार को खाम्बल के स्कूल खेल परिसर में जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर ‘सांसद खेल महोत्सव–2025’ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक संस्कृति है। खेलों में कोई हारता नहीं या तो जीतता है या सीखता है।

सांसद ने युवाओं से खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि भारत खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। छोटे कस्बों और ग्रामीण इलाकों से निकलने वाले खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से नई खेल क्रांति की नींव रखी जा रही है।

कार्यक्रम के जिला संयोजक गणपत सिंह राठौर ने बताया कि महोत्सव के तहत कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और एथलेटिक्स जैसी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद लुम्बाराम चौधरी के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, जिला संयोजक गणपत सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह, ताराराम माली, हार्दिक देवासी, शैतान सिंह सोनगरा, जगदीश विश्नोई और मंशा राम मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।











