पाली में 4 नवंबर की रात को औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित सिद्धार्थ ढाबे पर ढाबा मालिक से मारपीट करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सोहन बंजारा (26) और उसके ममेरे भाई परमेश्वर (24) को गिरफ्तार किया गया है। सोहन ने ढाबे पर सो रहे रमेश (48) निवासी इंद्रा कॉलोनी और राजू पुरी (45) निवासी इंद्रा कॉलोनी के साथ डंडे से मारपीट की थी। उसने अपने साथी से इसका वीडियो भी बनवाया था।
![]()
दोनों आरोपीयो ने पुलिस से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था। पुलिस ने CCTV के जरिए दोनों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। औद्योगिक नगर थाने से घटना स्थल तक पुलिस ने ढोल पर जुलूस निकाला। पूरे रास्ते दोनों आरोपी लंगड़ाते हुए चल रहे थे। रास्ते में लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया। उसके बाद पुलिस ने दोपहर को दोनों आरोपियों का पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में मेडिकल करवाया। उसके बाद बांगड़ हॉस्पिटल से लेकर कोर्ट तक आरोपियों का जुलूस निकाला गया।











