सूरतगढ़ में एनएच-62 पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास एक पिकअप वैन ट्रक से टकरा गई. हादसे में महिलाओं सहित करीब 30 लोग घायल हो गए है. वहीं घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायल लोग खेतों में नरमा चुगाई कर वापस लौट रहे थे
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची, साथ ही एंबुलेंस को बुलाया गया. एंबुलेंस के जरिए घायलों को सूरतगढ़ सरकारी अस्पातल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बीकानेर और श्रीगंगानगर अस्पताल में रेफर किया गया है







