जयपुर में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। यह हादसा काफी हृदयविदारक है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा रहा है कि तेज रफ्तार ने जबरन लोगों को रौंद दिया. वहीं हादसे में घायलों की संख्या दो दर्जन से अधिक है. बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज SMS अस्पताल में चल रही है
मृतकों और घायलों को कांवटिया हॉस्पिटल और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है। ट्रॉमा सेंटर में अब तक पांच शव और आठ गंभीर घायलों को भर्ती किया गया है, जिनका उपचार जारी है। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

घटना के बारे में कहा जा रही है कि डंपर ने एक किलोमीटर तक लोगों को रास्ते में रौंदता रहा. इसमें कई कार और बाइकों को धक्का मारा गया, जबकि डंपर एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. अब इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. जबकि पुलिस आगे की जांच में जुटी है. लेकिन इस हादसे पर सत्ता-पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर अशोक गहलोत समेत कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है
सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तत्काल कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को ट्रॉमा सेंटर भेजा। दोनों मंत्रियों ने वहां पहुंचकर चिकित्सकों से मुलाकात की और घायलों को हर संभव बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। इधर, ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. यादव ने बताया कि घायलों का इलाज तेजी से किया जा रहा है और कुछ को कांवटिया हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी रोड पर आज दोपहर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. इस हृदयविदारक हादसे की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जिला प्रशासन अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता के साथ तुरंत प्रभाव से संचालित करने और घायलों को शीघ्र एवं समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
दिया कुमारी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.











