जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जयपुर में एक डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी जिससे अभी तक कम-से-कम 13 लोगों के मारे जाने की ख़बर आ रही है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, दो दर्जन से अधिक लोग इस भीषण हादसे की चपेट में आए हैं. जिनमें से 13 लोगों की मौत पुष्टि की गई है. अधिकारियों ने बताया है कि 6 शव एसएमएस हॉस्पिटल और 4 शव कांवटिया अस्पताल लाए गए हैं

पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश में था। तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगभग 300 मीटर तक लोगों और गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ा, जब तक कि वह एक बड़े डिवाइडर से टकराकर रुका नहीं।

बताया जा रहा है कि डंपर लगभग एक किलोमीटर तक बेकाबू रास्ते पर दौड़ता रहा. इस दौरान रास्ते में जो भी वाहन या व्यक्ति सामने आया उसने उसे टक्कर मार दी. डंपर ने कई कारों और बाइकों को धक्का मारा. डंपर एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया. डंपर के नीचे कई वाहन भी दब गए. डंपर ने कुल 23 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. जिसमें से 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया

टक्कर के बाद घटनास्थल पर चारों ओर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। घायल लोग सड़क पर तड़प रहे थे और वाहन बुरी तरह मलबे में तब्दील हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को पास के कांवटिया अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।

बताया जा रहा है कि अभी भी 10 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें 8 लोग एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं और 2 घायलों का कांवटिया अस्पताल में इलाज हो रहा है. जानकारी के अनुसार, घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनमें से 5 गंभीर घायलों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है
हादसे की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से यातायात को डायवर्ट कर दिया और डंपर को हटाने की कार्रवाई शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई वाहनों के अंदर लोग फंसे हुए थे, जिन्हें कटिंग मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि डंपर की ब्रेक अचानक फेल हो जाने से हादसा हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान और परिजनों को सूचना देने का कार्य जारी है। मौके से मलबा हटाने के बाद यातायात धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है।











