भारत की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई है. वीमेंस क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया है

टीम इंडिया ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया और वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल अपने नाम किया

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद मैदान पर खूब एंजॉय किया और विक्ट्री परेड निकाली यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक यादगार दिन है. पुरुष टीम ने 1983 में जो हासिल किया था, उसे भारतीय महिलाओं ने आज मुंबई में दोहराया है. यह ऐतिहासिक जीत देश में महिला क्रिकेट को जबरदस्त बढ़ावा देगी और मुझे विश्वास है कि हमारा खेल अब नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा

भारतीय टीम ने पूरे मैदान में घूम-घूमकर नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करने आए फैंस का शुक्रिया कहा इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत हो गई है. खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे और देश का तिरंगा गर्व से लहरा रहा था

वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर टीम इंडिया, भारत की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज के पास पहुंची. टीम ने मिताली राज के हाथ में ट्रॉफी दी. मिताली ने ट्रॉफी को हाथ में लेकर सेलिब्रेट किया हरमनप्रीत कौर ने भारत की पर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के हाथ में भी वर्ल्ड कप ट्रॉफी दी. झूलन गोस्वामी ट्रॉफी हाथ में लेते ही भावुक हो गईं और हरमन को गले से लगा लिया

भारत की इस जीत में टीम इंडिया के कोच अमोल मजूमदार का काफी बड़ा योगदान रहा. हरमनप्रीत कौर ने फाइनल जीतने के बाद कोच के पैर छुए और वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी हाथ में सौंपी भारत की इस जीत को कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने साथ में सेलिब्रेट किया. दोनों ने तिरंगा ओढ़कर फोटोशूट कराया


वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल हो गई थीं. प्रतिका ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की जीत पर प्रतिका भी व्हीलचेयर से खड़े होकर नाचती नजर आईं








