भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया. मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया पूरे देश में जश्न का माहौल है

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है भारत के विश्व चैंपियन बनने पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान तक सभी ने टीम को जीत की बधाई दी है बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है. उन्होंने इसे भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा पल बताया इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट में एक नए दौर की शुरुआत हो गई है. खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे और देश का तिरंगा गर्व से लहरा रहा था

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने भी इस जीत की तुलना 1983 में पुरुष टीम द्वारा जीते गए विश्व कप से की. उन्होंने कहा कि आज का दिन महिला क्रिकेट के इतिहास में यादगार बन गया है, और अब महिला क्रिकेट नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने 87 रन, दीप्ति शर्मा ने 58 रन और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए. भारत की सलामी जोड़ी ने 100 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई


सचिन तेंदुलकर ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की जीत पर लिखा कि ‘1983 ने कई पीढ़ियों को बड़ा सोचने के लिए और उन सपनों को पूरा करने के लिए इंस्पायर किया. आज हमारी महिला क्रिकेट टीम ने वैसा ही कुछ स्पेशल किया है. इन्होंने देश की अनगिनत लड़कियों को बैट और बॉल उठाने के लिए प्रेरित किया है कि ये लोग भी मैदान पर उतरे और खुद पर भरोसा रखें’.
![]()








