केंद्रीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर माउंट आबू पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि माउंट आबू में हवाई पट्टी निर्माण को लेकर केंद्र सरकार कई स्थानों का चयन कर चुकी है, जहां मध्यम श्रेणी की हवाई पट्टियां विकसित की जा रही हैं। इन हवाई पट्टियों से आसपास के पर्यटन सर्किटों को जोड़ने पर टूरिज्म को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय लोगों के व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।
शेखावत ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था और टूरिस्ट पॉइंट्स के विकास पर राज्य सरकार पहले से गंभीर है। केंद्र और राज्य के समन्वय से जल्द ही माउंट आबू में पर्यटन सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि पर्यटन स्थल की स्वच्छता और सौंदर्य दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाए।
केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया।











