पाली, नगर कांग्रेस कमेटी सुमेरपुर ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा ने की, अध्यक्ष सुभाष मेवाड़ा ने कहा, “इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं। वह एक दृढ़ निश्चयी नेता और ‘आयरन लेडी ऑफ इंडिया’ के रूप में याद की जाती हैं।”
जबकि संचालन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव के लिए उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह ने बताया, “इंदिरा गांधी ने 1969 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीबों और किसानों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया।” नगर कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता हिम्मत गहलोत ने उनकी एक और बड़ी उपलब्धि पर प्रकाश डाला: “इंदिरा गांधी ने हरित क्रांति के तहत कृषि उत्पादन बढ़ाने के कदम उठाए, जिससे भारत खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बना।”
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके नेतृत्व, साहस और दूरदर्शिता की सराहना की। कार्यकर्ताओं ने संगठन में एकजुटता बनाए रखने और कांग्रेस को जनसेवा के प्रति समर्पित भाव से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर पाली जिला महासचिव जाफर भाई सिलावट पाली जिला सचिव प्रवीण सिंह भाटी महबूब खान बरकत भाई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ललित परिहार राजस्थान यूथ कांग्रेस सचिव हेमंत देवासी पूर्व पार्षद खूबचंद खत्री चंद्र प्रकाश अरुण बैरवा रुपाराम मीणा अमित भाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।











