पाली में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस ने भी इस अभियान के तहत एकता दौड़ का आयोजन किया। रन का उद्देश्य एकता का संदेश देना है। यह दौड़ एसपी के नेतृत्व में हुई है।
एसपी आदर्श सिधु ने बताया कि देश के लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर एकता और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से यह रेस आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पुलिस बल में ऊर्जा, अनुशासन और एकजुटता की भावना को और मजबूत करते हैं। सुबह करीब साढ़े छह बजे एसपी ऑफिस से दौड़ की शुरुआत हुई, जो सूरजपोल चौराहा और अंबेडकर सर्किल होते हुए वापस एसपी ऑफिस पहुंचकर समाप्त हुई।
शुक्रवार सुबह हुए आयोजन में एसपी आदर्श सिधु, एएसपी विपिन शर्मा, एएसपी नरेंद्रसिंह देवड़ा, सीओ सिटी राजेंद्र उज्जवल, सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी, कोतवाल जसवंत सिंह, टीपी नगर एसएचओ भवानी सिंह, औद्योगिक नगर थानाप्रभारी सुमेरदान सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए।











