नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना दिवस पर बीकानेर में महारैली करके शक्ति प्रदर्शन किया है. इस दौरान RLP प्रमुख बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही राजस्थान में अपराध, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया है
जयपुर रोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित इस विशाल समारोह में पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने केक काटा और कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। कार्यक्रम के दौरान करीब 10 मिनट तक आतिशबाजी चली, जबकि मंच पर हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बेनीवाल ने अपने अंदाज में राज्य की राजनीति पर तीखे वार किए।
RLP की महारैली में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं हर मुद्दे पर बोलता हूं. हमारे संघर्ष का परिणाम है कि जिस दिन अग्निवीर भर्ती आई थी तो 25 प्रतिशत को रखकर 75 प्रतिशत को वापस भेजने की बात आई थी. लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा और मोदी सरकार बोली, अब 75 को रख लेंगे, 25 बाहर भेज रहे हैं. जिस दिन मैंने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया, वह 25 भी हट जाएगा. फिर पूर्व की तरह भारतीय सेना में भर्तियां होंगी
अपने संबोधन में बेनीवाल ने कहा कि लोगों ने कहा था वसुंधरा मुझे कुचल देंगी, लेकिन हुआ उल्टा, वो खुद ही दूर हो गईं। उन्होंने इसे अपनी राजनीतिक यात्रा का अहम मोड़ बताते हुए कहा कि आरएलपी जनता की ताकत से बनी थी और जनता की ताकत से ही आगे बढ़ेगी। बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें भी हमें ही ठीक करना पड़ेगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि अब किसी का दिमाग खराब हो गया है, उसे ठीक करने का वक्त आ गया है। युवाओं को तैयार रहना चाहिए, क्योंकि कभी भी विधानसभा या दिल्ली तक आंदोलन करना पड़ सकता है।
इस राजस्थान में मेरे साथ बहुत से नेता आए और मैदान छोड़कर भाग गए, लेकिन हनुमान बेनीवाल पिछले 25 साल से पूरी जवानी सत्ता को ठोकर मारकर किसान औ गरीबों के साथ खड़ा है. इस प्रदेश और देश के अंदर जब मेरी आवश्यकता पड़ी तो मैं लोगों के साथ खड़ा रहा. राजस्थान के तमाम लंबित मुद्दों के लिए मैंने संघर्ष किया. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मुझे न तो कोई सत्ता अपनी तरफ मोड़ सकती है, न मेरी कोई रेड तय कर सकता है. अगर मैं कमजोर होता और दूसरे मामलों में होता तो अमित शाह और मोदी की ईडी-सीबीआई मेरे घर तक आ जाती
स्थापना दिवस के अवसर पर मंच पर 80 वर्षीय शूटर पाना देवी भी पहुंचीं, जिनका कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। ऊंटगाड़ियों से सज-धजकर निकली रैली ने कार्यक्रम को लोकसांस्कृतिक रंग दिया। बेनीवाल ने कहा कि मैं थका नहीं, मैं रुका नहीं, अब मैंने आपको 2028 का लक्ष्य दे दिया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप चौधरी और पूर्व आरएएस प्रभाती लाल जाट ने भी विधिवत रूप से आरएलपी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे पार्टी को राजनीतिक बल मिला











