उदयपुर जिले के एक गांव में एक स्कूल बस से कुचलकर एक छात्र की मौत पर भारी हंगामा हो रहा है. मंगलवार 28 अक्टूबर को झाडोल तहसील के नामली गांव में 4 साल के एक मासूम छात्र चित्रराज की अपने ही स्कूल की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी
![]()
जिसको लेकर आज ( 29 अक्टूम्बर 2025 ) भारी विरोध देखने को मिला. सुबह से ही झाडोल के हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने राजस्थान पब्लिक स्कूल झाडोल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया प्रदर्शन में शामिल करणी सेना, उदयपुर के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने कहा कि इस हादसे के लिए मृत छात्र के परिवार के सदस्य को 50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए, साथ ही परिवार के एक सदस्य को एक सरकारी नौकरी दी जाए तथा स्कूल में भी एक सदस्य को नौकरी दी जाए. उन्होंने मांगे नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कल कुछ ऐसी खबरें फैलाई गईं जो भ्रम फैलाने वाली थीं. अर्जुन सिंह चुंडावत ने कहा,”मेरे सुनने में आया कि विद्यालय के लोगों ने हमारे लोगों को डराने धमकाने की कोशिश की. स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी कान खोलकर सुन लें. हमारे लोगों को डराना बंद करें वरना जूते इतने पड़ेंगे कि गिनती कोई और करेगा. हम डरने वाले लोगों में से नहीं हैं. अगर विद्यालय, सरकार और प्रशासन उनकी मांगें जल्दी नहीं मानता तो आगे वो जो कार्रवाई करेंगे उसकी ज़िम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.”

झाडोल में तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दो थानों के अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया. साथ ही दोनों पक्षों के साथ मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. प्राथमिक रूप से आर्थिक सहायता और निजी स्कूल में नौकरी देने की सहमति बनी है











