नाना थाना क्षेत्र में चामुंडेरी गांव के पास हिंरोला मार्ग पर स्थित एक निर्माणाधीन होटल की बाउंड्री पर की गई तारबंदी में करंट फैल गया था। मंगलवार सुबह 10 बजे करंट लगने से एक पशुपालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चामुंडेरी निवासी 49 वर्षीय केसाराम पुत्र सांकला राम देवासी के रूप में हुई है। ग्रामीणों व प्रशासन के बीच आठ घंटे तक चले गतिरोध के बाद आर्थिक सहायता की घोषणा पर समझौता हुआ, जिसके बाद शाम 6 बजे शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन होटल की बाउंड्री पर की गई तारबंदी में करंट फैल गया था। केसाराम देवासी इसी तारबंदी के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करंट फैलने के सटीक कारणों का खुलासा पुलिस और विद्युत निगम की जांच के बाद ही हो पाएगा। नाना थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना मिलने पर पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह देवासी, बाली एसडीएम दिनेश विश्नोई, सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा और बिजली विभाग के एईएन इंद्रजीत मीणा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह देवासी ने बताया कि सुबह से शाम तक चले गतिरोध के बाद होटल मालिक ने आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। प्रशासन द्वारा अन्य मांगें भी मान ली गईं, जिसके बाद शाम 6 बजे समझौता हुआ और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।











