बाड़मेर जिले के भाडखा जस्तानियों की ढाणी में रविवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. एक ढाणी में अचानक लगी भीषण आग में दो लोगों, अरुण (19) और राजुराम (12) की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि जसराज गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जानकारी के अनुसार, देवीलाल रात को अपने भाई के घर गए थे. उनके बेटे जसराज और चचेरे भाइयों अरुण पुत्र शंकराराम और राजुराम पुत्र पुरखाराम घर के एक कमरे में सो रहे थे. सुबह करीब 5 बजे अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे कमरे को लपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास किया
![]()
गंभीर रूप से झुलसे जसराज को तुरंत बाड़मेर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया. बताया गया कि देवीलाल की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है, जिससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है हादसे की सूचना मिलते ही बाड़मेर एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, तहसीलदार, आरआई और पटवारी मौके पर पहुंचे. पटवारी द्वारा फर्द रिपोर्ट तैयार की जा रही है. पुलिस और प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुट गए हैं. इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है










