जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने आज (25 अक्टूबर) कमिश्नरेट में पदभार ग्रहण किया. सुबह 10 बजे वह जयपुर कमिश्नरेट पहुंचे. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. इस दौरान जयपुर के पूर्व कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी मौजूद रहे. इस दौरान कमिश्नरेट के सभी आईपीएस अधिकारी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और सीआई मौजूद रहे. मित्तल ने पहले दिन ही सभी अधिकारियों की बैठक ली और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अपना प्लान साझा किया. इस दौरान कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश, एडिशनल कमिश्नर डॉ.राजीव पचार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मनीष अग्रवाल, योगेश गोयल समेत चारों जिलों के डीसीपी मौजूद रहे.

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. किसी भी प्रकार का अपराध होने पर तत्काल टीम को रेस्पोंड करना होगा. समय पर अगर पुलिस क्राइम सीन पर पहुंच जाती हैं और उस पर काम करना शुरू हो जाता हैं. ऐसे में केस निपटने की संभावना बढ़ जाती है

उन्होंने कहा, “साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती हैं, जिस पर हर प्रकार से काबू पाना जरूरी हैं. इस लिए हमारा संकल्प रहेगा की लोग साइबर क्राइम से बचे. इसके लिए जागरुकता बहुत जरूरी है. समय-समय पर इसे लेकर कार्यक्रम भी आयोजित कराये जाएंगे.” पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध होने पर पीड़ित को कमिश्नरेट कार्यालय या पुलिस मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं हो, इसकी भी कोशिश की जाएगी. थानों में ही लोगों को पूरी मदद मिलेगी











