बाड़मेर जिले में दिव्यांगों के लिए पैरा गेम्स दो दिवसीय वार्षिक पैरा खेल महोत्सव का आयोजन 30 अक्तूबर से होगा। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि वार्षिक पैरा खेल महोत्सव के जरिए दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्व निर्धारित करते हुए सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत बाड़मेर उपखंड अधिकारी यशार्थ शेखर को पैरा गेम्स आयोजन का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह भाटी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी धोरीमन्ना एवं परिवीक्षा अधिकारी, दिव्यांग खिलाड़ियों की पहचान, पंजीकरण और उनकी विशेष आवश्यकताओं व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था करेंगे।

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आयोजन स्थल पर फर्स्ट एड, सुरक्षा एवं आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था का समन्वय सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक को पैरा गेम्स का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए गए हैं l उन्होंने बताया कि सुगम्य बाड़मेर अभियान के तहत आयोजित हो रहे पैरा गेम्स 2025 के दौरान संबंधित अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता एवं समर्पण के साथ सौंपी गई है। जिम्मेदारियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगों के लिए स्वयंसेवक की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा समस्त खेल प्रतियोगिताओं की तकनीकी रूपरेखा उपकरण एवं रेफरी की व्यवस्था, विशेष शिक्षक दिव्यांग प्रतिभागियों को मार्गदर्शन, सहयोग एवं मनोबल प्रदान करेंगे। साथ ही प्रतिभागियों की खेल-क्षमता के अनुसार प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करवाने के साथ आयोजन स्थल पर आवश्यक सहायक उपकरणों का प्रबंधन एवं खिलाड़ियों की व्यक्तिगत सहायता सुनिश्चित करेंगे।











