बॉलीवुड सितारे भी धूमधाम से दिवाली का त्योहार मना रहे हैं. कोई मां लक्ष्मी की पूजा कर रहा है तो कोई घरवालों के साथ पटाखे जला रहा है. वहीं हसीनाओं ने फोटोशूट के लिए भी समय निकाला और अपने खूबसूरत दिवाली लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर दी हैं.

दिवाली पर अवनीत कौर का ग्लैमरस लुक देखने को मिला. पिंक कलर की साड़ी को एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ड्रेस किया था जिसमें वो किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं

मौनी रॉय ने अपनी फैमिली के साथ घर पर लक्ष्मी पूजा की है जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है

येलो और पिंक कलर की साड़ी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनका डिजाइनर ब्लाउज हर किसी का ध्यान खींच रहा है

कृति सेनन दिवाली पर किसी फुलझड़ी से कम नहीं लगीं. रेड कलर का स्लीव्लेस शरारा पहने एक्ट्रेस काफी हसीन दिख रही थीं. मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था

दिवाली पर रश्मिका मंदाना का रॉयल अवतार देखने को मिला. सिंपल ऑफ व्हाइट प्लाजो सूट के साथ एक्ट्रेस हैवी ग्रीन लॉन्ग दुपट्टा कैरी किए दिखाई दीं

इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हैवी ईयररिंग्स पेयर किए. माथे पर बिंदी और स्मोकी आई मेकअप के साथ वो बेहद स्टनिंग दिख रही थीं

दिव्या खोसला दिवाली पर पटाखा लग रही थीं. गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ ऑफ व्हाइट साड़ी पहने वो बला की हसीन लग रही थीं

रकुलप्रीत सिंह भी दिवाली पर बेहद प्यारी दिखीं. हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा और फ्रीडी हेयरस्टाइल उनपर खूब जच रहा था

मानुषी छिल्लर ने दिवाली पर साड़ी पहनी. पिंक कलर की साड़ी को एक्ट्रेस ने स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ ड्रेप किया था

सहर बंबा का भी ग्लैमरस लुक देखने को मिला. शिमरी साड़ी में सहर कहर ढा रही थीं.











