32 साल की हसीना की सिर्फ 2 फिल्मों ने कमाए थे डेढ़ हजार करोड़, खूबसूरती में इनके आगे सब फेल

32 साल की हसीना की सिर्फ 2 फिल्मों ने कमाए थे डेढ़ हजार करोड़, खूबसूरती में इनके आगे सब फेल

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में श्रीनिधि शेट्टी का नाम भी शुमार है. उन्होंने अपने टेलेंट और मेहनत से अलग पहचान हासिल की है. जन्मदिन के मौके पर जानिए श्रीनिधि शेट्टी के बारे में सबकुछ. यहां देखें पूरी डिटेल्स

साउथ की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में श्रीनिधि शेट्टी का नाम भी शुमार है. अदाकारा 21 अक्टूबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. इस खास मौके पर जानें उनके बारे में हर एक डिटेल.

साउथ की पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में श्रीनिधि शेट्टी का नाम भी शुमार है. अदाकारा 21 अक्टूबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाली हैं. इस खास मौके पर जानें उनके बारे में हर एक डिटेल

श्रीनिधि शेट्टी का नाम साउथ की जानी-मानी हसीनाओं की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इस कदर अपना जलवा बिखेरा कि सभी उनके मुरीद बन गए हैं. सिर्फ दो ही फिल्मों में काम कर उन्होंने डेढ़ हजार करोड़ रुपए कमा लिए. हालांकि, उनकी और भी कई हिट फिल्में हैं लेकिन हम उनकी दो सबसे बड़ी फिल्मों की बात कर रहे हैं.

श्रीनिधि शेट्टी का नाम साउथ की जानी-मानी हसीनाओं की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इस कदर अपना जलवा बिखेरा कि सभी उनके मुरीद बन गए हैं. सिर्फ दो ही फिल्मों में काम कर उन्होंने डेढ़ हजार करोड़ रुपए कमा लिए. हालांकि, उनकी और भी कई हिट फिल्में हैं लेकिन हम उनकी दो सबसे बड़ी फिल्मों की बात कर रहे हैं

एक्ट्रेस का हर अंदाज और उनकी स्टाइल लोगों को दीवाना बना लेती है. सोशल मीडिया पर हसीना काफी एक्टिव हैं और  अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों से दर्शकों को इंप्रेस करती रहती हैं. बता दें, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.

एक्ट्रेस का हर अंदाज और उनकी स्टाइल लोगों को दीवाना बना लेती है. सोशल मीडिया पर हसीना काफी एक्टिव हैं और अपनी इन खूबसूरत तस्वीरों से दर्शकों को इंप्रेस करती रहती हैं. बता दें, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी

मॉडलिंग की दुनिया में अपनी धाक जमाने के बाद हसीना को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने 'केजीएफ' से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म में यश के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने ऑडियंस को अपना फैन बना लिया.

मॉडलिंग की दुनिया में अपनी धाक जमाने के बाद हसीना को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने ‘केजीएफ’ से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म में यश के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने ऑडियंस को अपना फैन बना लिया

'केजीएफ ' में श्रीनिधि शेट्टी ने रीना का किरदार निभाया था. डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें SIIMA अवार्ड से नवाजा गया. इस फिल्म में उनके स्टाइल और किरदार को इतना पसंद किया गया कि वो  'केजीएफ 2' का भी हिस्सा बनीं और इस बार भी उन्होंने बखूबी पर्दे पर अपना जलवा बिखेरा.

‘केजीएफ ‘ में श्रीनिधि शेट्टी ने रीना का किरदार निभाया था. डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें SIIMA अवार्ड से नवाजा गया. इस फिल्म में उनके स्टाइल और किरदार को इतना पसंद किया गया कि वो ‘केजीएफ 2’ का भी हिस्सा बनीं और इस बार भी उन्होंने बखूबी पर्दे पर अपना जलवा बिखेरा

'केजीएफ ' और  'केजीएफ 2'  के अलावा श्रीनिधि शेट्टी ने और भी कई फिल्मों में काम किया. इस लिस्ट में 'हिट : द थर्ड केस', 'तेलुसु काडा' और कोबरा जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. बता दें कि केजीएफ के फर्स्ट पार्ट ने वर्ल्डवाइड 238 करोड़ और दूसरे पार्ट ने 1215 करोड़ कमाते हुए करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी.

‘केजीएफ ‘ और ‘केजीएफ 2’ के अलावा श्रीनिधि शेट्टी ने और भी कई फिल्मों में काम किया. इस लिस्ट में ‘हिट : द थर्ड केस’, ‘तेलुसु काडा’ और कोबरा जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. बता दें कि केजीएफ के फर्स्ट पार्ट ने वर्ल्डवाइड 238 करोड़ और दूसरे पार्ट ने 1215 करोड़ कमाते हुए करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी

मॉडलिंग के दिनों में उन्होंने 2016 में मिस सुपरनेशनल इंडिया और मिस सुपरनेशनल एशिया का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा श्रीनिधि शेट्टी को 2016 में ओसेनिया के खिताब से भी नवाजा गया है. डेब्यू फिल्म से ही उन्होंने बहुत कम उम्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया.

मॉडलिंग के दिनों में उन्होंने 2016 में मिस सुपरनेशनल इंडिया और मिस सुपरनेशनल एशिया का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा श्रीनिधि शेट्टी को 2016 में ओसेनिया के खिताब से भी नवाजा गया है. डेब्यू फिल्म से ही उन्होंने बहुत कम उम्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback Form

Name *
Email *
Phone *
Feedback Message

Membership Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side) *
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back Side) *
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message

Advertise Your Business with Us

Name *
Email *
Phone *
Message

Our Payment Details

Bank Details

Bank Name:- 

A/C Name:- 

A/C Number:- 

IFSC Code:- 

QR Code

Scan This Code to Pay

Reporter Joining Form

Name *
Email *
MOBILE *
Upload Aadhar (front side)
Maximum file size: 5 MB
Upload Aadhar (Back side)
Maximum file size: 5 MB
Photo *
Maximum file size: 5 MB
Message