
रणकपुर घाट सेक्शन में शुक्रवार दोपहर को एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर रणकपुर चौकी से कॉन्स्टेबल देवाराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को सादड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
सादड़ी पुलिस के एएसआई मूलाराम मीणा ने बताया कि ये दुर्घटना रणकपुर घाट सेक्शन में सेजिया महादेवजी मंदिर के पास हुई। पुलिस के अनुसार, घायल युवक अपनी गंभीर हालत के कारण अपना नाम-पता नहीं बता पाया।







