जैसलमेर में स्लीपर बस हादसे के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। हादसे में कई लोगों की दर्दनाक मौत के बाद अब सरकार ने प्रदेशभर में बसों की सुरक्षा और निर्माण मानकों को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अपर परिवहन आयुक्त ओ.पी. बुनकर ने बताया कि बस बॉडी कोड के उल्लंघन को लेकर अब जैनम कोच क्राफ्टर, जोधपुर की निर्माण यूनिट में तैयार बसों की जांच की जा रही है। अब तक 66 बसों को जब्त किया जा चुका है।
राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, मुख्यालय द्वारा अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) एवं संयुक्त शासन सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें विभाग के दो अधिकारी एवं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के दो अभियंता शामिल हैं। गठित कमेटी में ओमप्रकाश बुनकर(अपर परिवहन आयुक्त, प्रशा. एवं संयुक्त शासन सचिव), धर्मेन्द्र कुमार(प्रादेशिक परिवहन अधिकारी-द्वितीय), रवि सोनी(कार्यकारी निदेशक, यांत्रिकी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम), हनुमान सिंह(संयुक्त महाप्रबन्धक, सेन्ट्रल वर्कशॉप, जोधपुर), नवनीत बाटड़(मोटर वाहन निरीक्षक, मुख्यालय) शामिल है। यह कमेटी आज यह समिति जैसलमेर का दौरा कर रही है।
पुलिस ने परिवहन कार्यालय से दस्तावेज और डीवीआर जब्त किया
जांच को आगे बढ़ाते हुए चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस की टीम गुरुवार को परिवहन विभाग के कार्यालय पहुंची। थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस दल ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक और जिला परिवहन अधिकारी नीरज शाह से बातचीत की। इसके बाद पुलिस ने बस से संबंधित दस्तावेजों के साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर (Digital Video Recorder) जब्त कर लिया। डीवीआर को जांच के लिए सदर थाने ले जाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच मुख्यालय के निर्देशों के तहत जारी रहेगी और रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई के लिए पूरे प्रदेश में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 53 अन्य बसें जब्त की जा चुकी हैं, जिनमें बॉडी कोड नियमों का उल्लंघन पाया गया। सदर थाना चित्तौड़गढ़ के थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर परिवहन कार्यालय पहुंचकर जांच की गई है। यहां से डीवीआर जब्त कर लिया गया है और आगे की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी।
104 बसों पर कार्रवाई, 1.90 लाख का जुर्माना वसूला
इधर, हादसे के बाद परिवहन विभाग ने राज्यभर में ट्रैवल्स बसों की जांच अभियान शुरू किया है। बुधवार रात और गुरुवार को विभाग ने तीन टोल नाकों और अन्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 104 बसों के चालान बनाए गए और 1 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई परमिट शर्तों के उल्लंघन, डिक्की में यात्री बैग की जगह सामान (गुड्स) भरने तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के मामलों में की गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और विभाग का पूरा स्टाफ इस जांच अभियान में शामिल रहा।











