सुमेरपुर/ बिरामी गांव निवासी सीता देवी (35) पत्नी देवाराम बाइक से सांडेराव बैंक रुपए निकालने गई थी। वापस आते समय मनवार होटल के पास सीता अचानक बाइक से गिर गई। हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पति के साथ बैंक से रुपए निकलवाने गई थी, लौटते वक्त बाइक से गिरी: मौत











