प्रदेश में अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में बारिश और उसके बाद उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। सीकर, झुंझुनूं, दौसा और अजमेर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है, जिससे सुबह-शाम ठंड का अहसास बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राज्यभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। रात के तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। दिन के समय धूप खिली रहने से हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है।
बीते 24 घंटों में कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। सीकर में दिन का तापमान 29.5 डिग्री, झुंझुनूं में 29.2, अजमेर में 30.2, जयपुर में 31, अलवर में 30, और भीलवाड़ा में 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर में सबसे अधिक 35.4 डिग्री और जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
अन्य प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:
- कोटा: 30.9
- चित्तौड़गढ़: 32.3
- जोधपुर: 32.7
- बीकानेर: 32.4
- श्रीगंगानगर: 32.5
- नागौर: 31.5
- जालौर: 33.5
- पाली: 29.6
- करौली और दौसा: 30.4
- प्रतापगढ़: 30.1
- सिरोही: 31.4
- फतेहपुर: 30.7
- लूणकरणसर: 31.8
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अक्टूबर के मध्य तक प्रदेश में वर्षा की कोई संभावना नहीं है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा, और केवल हल्की सर्दी का अहसास बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगेगी।
यह भी पढ़ें:
- इन खूबसूरत संदेशों के जरिए पार्टनर को भेजें करवा चौथ की शुभकामनाएं, रिश्ते में आएगी मिठास
- चौथ व्रत महत्व, पूजा विधि, कथा, शुभ मुहूर्त, करवा चौथ 2025 पूजा मुहूर्त मून टाइम लाइव अपडेट यहां देखें
- दिवाली से पहले सरकार का फिर तोहफा! केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर
- IndiGo एयरलाइन पर 20 लाख रुपये का भरकम जुर्माना, पहले भी हो चुका है एक्शन
- 10000 रुपये से ज्यादा निकालने पर रोक, इस बैंक पर लगी RBI की पाबंदी, कहीं आपका तो नहीं खाता?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरे











