राशि खन्ना हमेशा ही स्टाइल के मामले में लाइमलाइट में रहती हैं. फेस्टिव सीजन शुरू होते ही सबकी नजरें भी इस पैन इंडिया स्टार पर अटक जाती है. उनके जबरदस्त सूट डिजाइन, रॉयल साड़िया और बेमिसाल लहंगों के कलेक्शन से आप भी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं

राशि खन्ना का ये पिंक सूट फेस्टिव सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इस प्लेन सूट के साथ हसीना ने प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है. इस आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक सादगी भरा और रॉयल भी नजर आ रहा है. ट्रेडीशनल फुट वेयर और स्टेटमेंट ईयरिंग के साथ अपना लुक कंप्लीट करें

साड़ियों को फेस्टिव सीजन के लिए हमेशा ही एवरग्रीन आउटफिट माना गया है. इस त्योहारी सीजन में आप अभिनेत्री की तरह आइवरी सिल्क साड़ी को कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ कैरी करें. अपने बालों को गजरे से सजाते हुए आप सभी की तारीफे अपने नाम कर सकती हैं. मिनिमल मेकअप और हेवी ज्वेलरी के साथ अपना लुक फाइनल करें

अभिनेत्री का ये ऑलिव गोल्ड साड़ी भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है. एक्ट्रेस की तरह ही आप अपनी इस साड़ी को डीप कट एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ पेयर करें. फेस्टिव पार्टीज के लिए ये लुक परफेक्ट है साड़ी और सूट के अलावा अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो राशि खन्ना का ये लुक आपको जरूर री क्रिएट करना चाहिए. ग्रीन और पिंक कलर का ये डिजाइनर लहंगा फेस्टिव सीजन और फेस्टिव पार्टीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. हेवी इयरिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट करें
ये भी पढ़ें:-
‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद, अगले तीन दिन तक सिर्फ अक्षय कुमार का ही बॉक्स ऑफिस पर पलड़ा भारी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











