डीडवाना-कुचामन जिले में 7 अक्टूबर की सुबह हुई व्यापारी रमेश रुलानिया की जघन्य हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. इस गोलीकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने सरेआम ली है. इस वारदात के बाद से ही कुचामन में तनाव बरकरार है और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लोगों का आक्रोश चरम पर है. लोगों के जबरदस्त दबाव और विरोध के बीच, डीडवाना-कुचामन पुलिस एक्शन मोड में आ गई है
पुलिस ने इन ‘खतरनाक’ अपराधियों को पकड़वाने में मदद करने वालों के लिए 25,000 रुपये के नकद इनाम का भी ऐलान किया है. डीडवाना-कुचामन की पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने जनता से अपील की है कि अगर इन फरार आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत मोबाइल नंबर 8000372519 या 9530413387 पर संपर्क करें. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी
पुलिस ने व्यापारी की हत्या में शामिल चार मुख्य आरोपियों के नाम, पते और फोटो जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं:-
1. गणपत गुर्जर (निवासी बोरावड़, मकराना)
2. धर्मेंद्र गुर्जर उर्फ देवराज गुर्जर (निवासी अजमेर)
3. जुबैर अहमद (निवासी बोरावड़, मकराना)
4. महेश गुर्जर (निवासी बोरावड़, मकराना)
ये भी पढ़ें:-











