कानपुर में मिश्री बाजार इलाके में बुधवार (8 अक्टूबर) को एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. विस्फोट कैसे हुआ इस बात का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. कुछ लोगों को कहना है घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट के बाद घटना हुई है तो कुछ लोग कह रहे हैं विस्फोट के बाद बगल के पटाखे की दुकान में आग लग गई, जिससे लोग घायल हुए हैं. मौके पर कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवर लाल और जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार पहुंच गए हैं
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया. यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई, जिसमें एक महिला समेत कुल 8 लोग घायल हैं
उन्होंने बताया कि सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं. हमारी फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है, और हम जांच कर रहे हैं कि इसका कारण क्या हो सकता है. हमने स्कूटर का पता लगा लिया है और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी. यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा
जानकारी के मुताबिक ये ब्लास्ट मरकस मस्जिद के पास हुआ, जहां सिलेंडर से आग का गुबार निकला. आग के गुबार से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस और बम स्क्वॉयड की टीम मौके पर मौजूद है. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सिलेंडर में लगी आग से ये हादसा हुआ. घायलों को जिला अस्पताल उर्सला हॉर्समैन लाया गया है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं
ये भी पढ़ें:-
इधर अमेरिका दे रहा टेंशन, उधर गुड न्यूज लेकर मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, भारत-ब्रिटेन के एजेंडे में क्या-क्या होगा शामिल
बैल को बचाने के चक्कर में मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष को थैले में भरकर SMS अस्पताल भेजा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











