अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में उम्मीदवार को लेकर मंथन शुरू हो गया है प्रमोद जैन भाया पिछले 5 चुनाव से अंता सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें तीन बार उन्हें जीत मिली है. जबकि पिछले चुनाव यानी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रमोद जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा था इस बीच कांग्रेस पार्टी से युवा नेता नरेश मीणा ने अंता सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन नरेश मीणा के इस मांग को एक बार फिर ठुकरा दिया गया है नरेश मीणा अंता सीट से अब निर्दलीय चुनाव लड़ना तय हो गया था. क्योंकि मीणा ने खुद कहा था अगर टिकट कांग्रेस ने नहीं मिला तो भी वह अंता सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने यह भी साफ किया था कि वह बीजेपी से चुनाव नहीं लड़ेंगे. मतलब साफ है कि वह अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. मीणा ने घोषणा की थी कि वह 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दर्ज करवाएंगे

बता दें, नरेश मीणा ने अंता विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. उन्होंने अंता सीट के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से टिकट की मांग की थी. लेकिन शायद अशोक गहलोत ने पहले ही उन्हें नसीहत देते हुए धीर चलने के कहा था. जिसमें इशारा मिल गया था कि नरेश मीणा का टिकट कट सकता है. ऐसे में नरेश मीणा ने साफ किया था कि वह किसी भी हाल में अंता सीट से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि प्रमोद जैन भाया अशोक गहलोत के नजदीकी माने जाते हैं
बीजेपी जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है. ऐसे में अंता सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव 2025 के लिए मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा. वहीं 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे
ये भी पढ़ें:-
इधर अमेरिका दे रहा टेंशन, उधर गुड न्यूज लेकर मुंबई पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, भारत-ब्रिटेन के एजेंडे में क्या-क्या होगा शामिल
बैल को बचाने के चक्कर में मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष को थैले में भरकर SMS अस्पताल भेजा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











