एसपी आदर्श सिंधु ने मंगलवार को एक लिस्ट जारी की। जिसके तहत पाली जिले के सदर, बाली और गुड़ा एंदला थानाप्रभारी बदले है। गुड़ा एंदला थाना प्रभारी कपूराराम पटेल को पाली में सदर एसएचओ पद पर लगाया है। वही सोजत सिटी में द्वितीय अधिकारी लगे उप निरीक्षक घेवरराम डांगी को गुड़ा एंदला SHO लगाया है। डांगी इससे पहले खिंवाड़ा एसएचओ रह चुके हैं। सुमेरपुर सिटी में लगे उप निरीक्षक भंवरसिंह को बाली थाना एसएचओ का चार्ज सौंपा है। बता दे कि सदर एसएचओ सहदेव चौधरी व बाली थाना प्रभारी पर्बतसिंह भाटी को एसपी ने 3 अक्टूबर को लाइन हाजिर किया था। इन दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने की शिकायत पर एसपी ने जांच के आदेश देते हुए लाइन में भेजा था। जो जिले भर में चर्चा का विषय रहा। बता दे कि इससे पहले भी एसपी ने जिले के कुछ थानाप्रभारी बदले थे। क्राइम मीटिंग में भी SP ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने, क्षेत्र में क्राइम कम करने, नियमित गश्त करने, पुराने लंबित मामलों के निपटारा करने के सख्त निर्देश भी दिए थे।
ये भी पढ़ें:-
बैल को बचाने के चक्कर में मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित
आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष को थैले में भरकर SMS अस्पताल भेजा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











