जयपुर के बनीपार्क इलाके में स्थित एक आइस फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस रिसाव से बुधवार सुबह हड़कंप मच गया. ये हादसा पानीपेज नाम की जगह पर हुआ. गैस लीक होते ही फैक्ट्री के अंदर मौजूद मजदूरों और आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और वे जान बचाकर तुरंत बाहर भाग आए
फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है, जिसका इस्तेमाल आइसक्रीम और कोल्ड स्टोरेज में कूलिंग के लिए किया जाता है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि रिसाव करीब 150 किलोग्राम अमोनिया गैस का था. हालांकि, अमोनिया गैस को तुरंत जलने वाली गैस की तरह खतरनाक नहीं माना जाता है, लेकिन इसकी तीखी गंध और हवा में ज्यादा मात्रा जानलेवा हो सकती है. यह सांस की नली और आंखों में जलन पैदा करती है, इसलिए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता
हादसे की गंभीरता को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. बनीपार्क फायर स्टेशन से दमकल की टीम तुरंत रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव को रोकने की कोशिश में जुट गई. फायरमैन फिलहाल गैस के स्रोत को बंद करने और उसके असर को कम करने के प्रयास कर रहे हैं. अमोनिया गैस के असर को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो
ये भी पढ़ें:-
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष को थैले में भरकर SMS अस्पताल भेजा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट…
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sanchal News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट सांचल न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें











