राजसमंद रोडवेज की बसों का चक्का जाम हो गया है. संविदा चालकों ने आज (5 अक्टूबर) से कामकाज रोक दिया है उन्होंने ‘टॉप मेन पवार मैनेजमेंट’ एजेंसी पर कम वेतन देने का आरोप लगाया है आरोप है कि एजेंसी द्वारा दिए जा रहे भुगतान में असमानता है और मनमाने तरीके से भुगतान कर रही है. एजेंसी किसी को 4 हजार तो किसी को 6 हजार रूपये प्रतिमाह का भुगतान कर रही है. जबकि नियमानुसार 19 हजार 700 रूपए प्रति माह भुगतान करना होता है. ऐसे में लगातार कई समय से एजेंसी द्वारा उनका शोषण हो रहा है
इन तमाम शिकायतों को रोडवेज प्रशासन तक पहुंचाने के लिए संविदाकर्मी विरोध में उतर गए हैं और आज से कम बंद कर दिया गया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी शर्तों को नहीं माना जाता, वह काम पर नहीं लौटेंगे. बसों के रुक जाने से बसों मे सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी और उन्हें मजबूरन निजी बसों का सहारा लेना पड़ा
यह भी पढ़ेंः










