जयपुर ग्रामीण इलाके के एक गांव में बकरी चराकर लौटे एक युवक ने आत्महत्या कर ली जानकारी के मुताबिक जयपुर ग्रामीण के रायसर इलाके के कुशलपुरा गांव का एक युवक अपनी बकरियां पहाड़ी क्षेत्र में चरा रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद वनकर्मियों ने बकरियों के वन क्षेत्र में घुसने का आरोप लगाकर युवक को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि वनकर्मियों ने पहले युवक के साथ पहाड़ी पर ही मारपीट की. इसके बाद वे उसे रेंज कार्यालय ले गए और वहां भी उसे बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि इस मारपीट से युवक को गहरा मानसिक आघात पहुंचा. घर लौटने के बाद युवक बेहद तनाव और गुमसुम था. शाम को उसने आत्महत्या कर ली
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण रायसर रेंज कार्यालय के बाहर जमा हो गए और देर रात से ही धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी वनकर्मियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा. आक्रोशित भीड़ ने देर रात कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों को भी मौके से हटना पड़ा
बढ़ते तनाव को देखते हुए मौके पर विधायक और DFO भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. लेकिन परिजन और ग्रामीण गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि युवक ने घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने भी उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और समय पर कार्रवाई नहीं की
तनावपूर्ण हालात, भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को काबू में करने के लिए आधा दर्जन से अधिक थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. रेंज कार्यालय और आसपास के इलाकों में भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया है. प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है
ये भी पढ़ें-











